कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार का फैसला बहुत मज़बूत है । गौरतलब है की विमुद्रीकरण के बाद लगभग हर रोज़ कोई सरकारी अफसर ,कोई नेता या कोई बड़ा कारोबारी नए या पुराने नोटों के साथ पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में आज तमिलनाडु के सेलम में  बीजेपी का एक युवा नेता 20 को लाख रुपये की करेंसी के साथ पकड़ा गया है। बीजेपी युथ विंग के इस लीडर जेवीआर अरुण को पुलिस ने तब धर दबोचा जब ये बैंक से पैसे बदलने के बाद लौट रहा था.इस गिरफ्तारी के तत्काल बाद बीजेपी पार्टी एक्शन में आगे और इस युवा नेता को उसके सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

कालेधन और भरष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का कड़ा फैसला

  • भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने के लिए मोदी सरकार ने नोट बंदी का फैसला लिया।
  • बीजेपी इस फैसले को लेकर कितनी सख्त है ये पार्टी के तमिलनाडु में लिए फैसले से ज़ाहिर हो रहा है।
  • बता दें कि तमिलनाडु के सेलम में बीजेपी युथ विंग के लीडर जेवीआर अरुण को पुलिस ने धर दबोचा।
  • जेवीआर अरुण बैंक से 20 लाख रूपए बदलवा कर लौट रहा था।
  • अरुण के पास से 2000 रुपये के 926 नोट, 1000 रुपये के 50 नोट और 100 रुपये के 1530 नोट बरामद हुए हैं ।
  • मामला संज्ञान में आते ही पार्टी ने तत्काल अरुण को उसके सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
  • बता दें कि अरुण ने नोट बंदी के फैसले पर  पीएम मोदी का जमकर स्वगैत किया था ।

ये भी पढ़ें :संसद में राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की मांग करेगा विपक्ष!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें