Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

नेपाल में भारतीय हाइड्रो प्रोजेक्ट में धमाका, PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

blast-at-Indian hydro-project-in-nepal-inauguration-by-pm-modi

blast-at-Indian hydro-project-in-nepal-inauguration-by-pm-modi

नेपाल में भारत की पनबिजली परियोजना के कार्यालय में आज विस्फोट हो गया है। इस पनबिजली परियोजना को भारत सरकार ने शुरू किया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी 11 मई को इस परियोजना का उद्घाटन करने वाले थे। 

11 मई को दोनों देशों के पीएम करने वाले है संयुक्त उद्घाटन:

पूर्वी नेपाल में भारत द्वारा विकसित पनबिजली परियोजना के कार्यालय में बम विस्फोट हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही हफ्तों में इसका शिलान्यास करने वाले थे जिससे पहले यह घटना सामने आई है.  नेपाल के संखुवासभा जिले के मुख्य जिला अधिकारी शिवराज जोशी ने बताया कि विस्फोट से परियोजना के कार्यालय की दिवार टूट गई है.

इसी के साथ उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने रविवार तड़के अरुण तृतीय परियोजना के कार्यालय पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही घटना की जांच शुरू कर चुकी है। 900 मेगावाट की परियोजना का संचालन 2020 तक शुरू होना था।

यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब मोदी 11 मई को अपनी आधिकारिक नेपाल यात्रा के दौरान इसका शिलान्यास करने वाले हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अरुण-3 परियोजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की मौजूदगी में 25 नवंबर 2014 को परियोजना विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. भारत की ओर से इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सतलुज जल विद्युत निगम ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

गौरतलब है कि नेपाल में एक माह के भीतर किसी भारतीय संपत्ति पर यह दूसरा हमला है. इससे पहले 17 अप्रैल को विराटनगर में भारतीय दूतावास के क्षेत्रीय कार्यालय के निकट प्रेशर कुकर बम विस्फोट हुआ था. इससे परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी.

कर्नाटक चुनाव के दिन नेपाल दौरे पर होंगे पीएम मोदी, होंगे महत्वपूर्ण समझौते

Related posts

पंजाब चुनाव : मनमोहन सिंह आज जारी करेंगे पंजाब कांग्रेस का घोषणापत्र!

Vasundhra
7 years ago

प्रणब मुखर्जी ने दिया देश को पहला अंडरग्राउंड म्यूजियम!

Divyang Dixit
7 years ago

ट्रेन में नहीं मिली थी रिजर्व सीट, अब रेलवे देगा 75 हजार का मुआवजा!

Namita
7 years ago
Exit mobile version