पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनाने का सपना देख रहे पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को करारा झटका मिला है। पंजाब में ‘आप’ के चार नेताओं ने रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। साथ ही इन नेताओं ने आप पार्टी पर कई आरोप भी लगाएं है।
इन्होंने थामा कांग्रेस का हाथ :
- ‘आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष कर्नल सीएम लखनपाल ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है।
- वहीं इनके साथ आप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल इकबाल पन्नू, सचिव पीके शर्मा और भरपूर सिंह का नाम भी शामिल है।
- यह चारों आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
- रविवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसकी घोषणा की है।
‘आप’ पर लगाए मनमानी के आरोप :
- कर्नल लखनपाल ने कहा कि वह ‘आप’ की नीतियों और सिद्धातों की वजह से पार्टी में शामिल हुए थे।
- लेकिन अब पार्टी में इससे समझौता किया जाने लगा है।
- जिस भ्रष्टचार को खत्म करने के लिए आप का उदय हुआ, उस दिशा में अब काम नहीं हो रहा।
- उन्होंने कहा, पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में कार्यकर्ताओं से राय नहीं ले रही।
- आप योजना बना रही है कि चुनाव प्रचार के लिए बिहार और यूपी से युवाओं को लाया जाए।
- लेकिन पंजाब के कार्यकर्ता अपनी अंदेखी बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aam Aadmi Party
#Aam Aadmi Party leader
#Aam Aadmi Party leader joint congress
#aam admi party punjab
#Arvind kejrival
#Colonel CM Lakhanpal
#Four Aam admi party leader joint congrees
#कर्नल इकबाल पन्नू
#कर्नल लखनपाल
#कर्नल सीएम लखनपाल
#कर्नल सीएम लखनपाल कांग्रेस में शामिल
#सीएम अरविंद केजरीवाल