इंदौर का एक छात्र ऑनलाइन गेम ‘ब्लू व्हेल’ के दुष्प्रभाव में आकर अपने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने जा रहा था। लेकिन उसके साथियों ने उसे खींच कर उसकी जान बचाई।

छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश-

  • ब्लू व्हेल के चक्कर में एक और छात्र ने अपनी जान दांव पर लगाई।
  • गनिमत है कि उसकी जान बच गई।
  • मामला इंदौर का है जहां एक स्कूल के छात्र ने ब्लू व्हेल के चंगुल में फंसकर कथित तौर पर खुदकुशी की कोशिश की।
  • हालांकि उसके साथी छात्रों ने उसे ऐसा करने से रोका।
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रुपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के चमेली
  • देवी पब्लिक स्कूल में सातवी का छात्र तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था।
  • लेकिन कुछ सतर्क विद्यार्थियों ने उसे ऐसा करने से रोका।
  • विद्यार्थियों ने उसे पकड़कर खींचा और अध्यापकों को इसकी जानकारी दी।
  • एएसपी रुपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वो अपने पिता के मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था।
  • इस गेम का अंतिम चुनौती को पूरा करने के लिए छात्र खुदकुशी करने के बारे में सोचकर तनाव में था।
  • एएसपी ने बताया कि छात्र को स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: सावधान: ये ऑनलाइन गेम 160 लोगों की ले चुका है जान, अब आया भारत में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें