मुंबई की महानगरपालिका(बीएमसी) एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिका है. बता दें कि इस पालिका के 227 वार्डों के मद्देनज़र गत 21 फरवरी को चुनाव हुए थे. जिसके बाद बीते दिन इन चुनावों के नतीजे आये हैं. जिसमें शिवसेना द्वारा 84 वार्ड वहीँ बीजेपी द्वारा 81 वार्ड जीते गए हैं. जिसके बाद खबर आ रही है कि दो स्वतंत्र कॉर्पोरेटर्स ने शिवसेना का हाथ थाम लिया है.

विखरोली व दिन्दोश से लड़ा था चुनाव :

  • मुंबई कि महानगरपालिका बीएमसी व महाराष्ट्र की 11 महानगरपालिकाओं के४ चुनावों के नतीजे आये हैं.
  • बता दें कि इन चुनावों में शिवसेना ने बीएमसी में जीत हांसिल की है.
  • वहीँ दूसरी ओर बीजेपी ने महाराष्ट्र की नगरपालिकाओं में बड़ी जीत हांसिल की है.
  • आपको बता दें कि इन चुनावों के नतीजे आने के साथ ही शिवसेना व बीजेपी में टकराव और बढ़ गया है.
  • दरअसल इस चुनाव में बीजेपी व शिवसेना की जीत में ज्यादा अंतराल नहीं है.
  • जिसके तहत शिवसेना को 84 वार्ड वहीँ बीजेपी को 81 वार्डों पर जीत हांसिल हुई है.
  • आपको बता दें कि शिवसेना को बहुमत में आने कि उम्मीद थी, परंतु ऐसा नहीं हो सका,
  • जिसके बाद शिवसेना द्वारा बीजेपी पर षड़यंत्र करने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
  • बता दें कि इन्ही आरोपों के बीच 2 स्वतंत्र कार्पोरेटर शिवसेना से हाथ मिलाने पहुंचे हैं.
  • गौरतलब है कि यह दोनों ही विखरोली व दिन्दोशी से चुनाव लड़ चुके हैं.
  • जिसके बाद दोनों ही उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री अपना समर्थन देने पहुंचे हैं.
  • बता दें कि इन कॉर्पोरेटरों के नाम स्नेहल मोरे व तुलसीदास शिंदे है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें