BMC ने मैक डॉनल्ड और अरोमा कैफ़े के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. 5 साल के लम्बे इंतजार के बाद इस अवैध निर्माण को तोड़ा गया है. मुख्यमंत्री फड़नवीस ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार ने इस निर्माण को तोड़ने का काम किया. लेकिन अब इसके बाद इस कुछ सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर इस अवैध निर्माण को क्यों मंजूरी दी गई थी. कुर्ला सीटी मार्किट में इस अवैध निर्माण को गिराने का काम आज किया गया.

कांग्रेस के शासन में मिली थी मंजूरी:

  • इस मॉल के मालिक ने कांग्रेस के शासनकाल में इस निर्माण की मंजूरी ली थी.
  • जिसके बाद से ही ये मॉल निशाने पर था.
  • अवैध निर्माण की ये अकेला मामला नही है.
  • इसके अलावा इस मालिक द्वारा अन्य सेटअप भी चलाये जाते हैं.
  • तो फिर क्या सरकार इसपर भी जाँच करेगी.
  • महाराष्ट्र सरकार के इस रवैये के बाद एक तरफ अवैध निर्माण ढह गया.
  • वहीँ इस मॉल में कई दुकानें बंद हो गईं .
  • अब हो रिटेलर को नुकसान हो रहा है क्या उसकी भरपाई मॉल का मालिक करेगा.

वीडियो: 

https://www.youtube.com/watch?v=T_z70kO-fQI&feature=youtu.be

सार्वजनिक स्थान पर पार्टी करने से लेकर अवैध तरीके से शराब बेचने की खबरों के बाद सरकार चेत गयी है. अब सभी की निगाहें इसपर लगी हुई हैं कि इस मॉल में अवैध निर्माण को मंजूरी देने वाले कांग्रेस के नेता कौन थे. अगर पहचान सामने आई तो सरकार उनसे कैसे निपटेगी.

इस फूड कोर्ट के टूटने के बाद से जिन दुकानों का व्यापार बंद हुआ है वो इस प्रकार हैं-

  • डोमिनोज
  • डॉ बबल्स
  • डम्प्लिंग किंग
  • इसेन्स ऑफ़ चाइना
  • फलाफेल्स
  • गेलेटो
  • कैलाश पर्वत
  • KFC
  • मरूश
  • राजधानी
  • स्बर्रो
  • टीब्स फ्रैंकी
  • वोक123
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें