महाराष्ट्र की महानगर पालिका एशिया की सबसे अमीर मानी जाने वाली नगरपालिका है जिसमे करीब 10 महानगरपालिकाएं शामिल हैं, बता दें कि आज यहाँ हुए निकाय चुनावों की मतगणना हो रही है. इस मतगणना में एक-एक कर सभी महानगरपालिकाओं का नतीजा सामने आ रहा है.

बीजेपी-शिवसेना की राहें है अलग :

  • महाराष्ट्र की महानगर पालिका बीएमसी के लिए हुए मतदान की आज सुबह 10 बजे से मतगणना हो रही है.
  • जिसके तहत यहाँ पूरे महाराष्ट्र में करीब 10 महानगरपालिकाएं हैं.
  • वहीँ यहाँ करीब 11 जिला परिषद् व 118 पंचायत समितियां मौजूद हैं.
  • बता दें कि इस सभी क्षेत्रों की मतगणना शुरू हो चुकी है.
  • जिनमे से कुछ के तो नतीजे भी आ चुके हैं.
  • परंतु इस बार जो ख़ास है वह है बीजेपी व शिवसेना की राहें जुदा होना.
  • आपको बता दें कि दोनों पार्टियों के बीच लंबे समय से चल रहा गठबंधन इस चुनाव की घोषणा के साथ ही टूट गया है.
  • बता दें कि दोनों ही पार्टियों के बीच लंबे समय से सीटों को लेकर मतभेद चल रहा था.
  • जिसके बाद इस मतभेद का अंत दोनों पार्टियों के बीच हुए टकराव के साथ ख़त्म हुआ है.

जीतने वाले प्रत्याशी :

  • पिंपरी चिंचवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए.
  • अमरावती में रीता पटेलो की जीत हो गई है. वह निर्विरोध चुनी गई हैं.
  • नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते.
  • उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं.
  • कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते.
  • मुंबई के ठाणे में शिवसेना की जयश्री फाटक जीतीं.
  • ठाणे में ही शिवसेना के 4 और प्रत्याशी जीते.
  • बारामती से एनसीपी के भारत खरे जीते.
  • वहीँ एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार बारामती से जीते हैं.
  • AIMIM के प्रमुख असौद्दीन ओवैसी ने सोलापुर महानगरपालिका से जीतीं 5 सीटें.

शिवसेना मार रही बाजी : 

  • 227 सदस्यों की महानगरपालिका में से अब तक 192 सीटों के रुझान सामने आये हैं.
  • बता दें कि इसमें अब तक महारष्ट्र की दिग्गज पार्टी शिवसेना बाजी मारती नज़र आ रही है.
  • जिसके तहत शिवसेना को अब तक 92, बीजेपी को 77, कांग्रेस को 29, एनसीपी को 7 व MNS को 6 सीटें हांसिल हुई हैं.

2.20 बजे तक के रुझान :

  • BMC (227) : शिवसेना- 92, बीजेपी-75, एमएनएस-8, कांग्रेस-28, एनसीपी-9, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-13,
  • अमरावती (87): शिवसेना-1, बीजेपी-18, एमएनएस-, कांग्रेस-3, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-6,
  • नागपुर (151) : शिवसेना- 1, बीजेपी-48, एमएनएस-, कांग्रेस-12, एनसीपी-1, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
  • नासिक (122) : शिवसेना- 14, बीजेपी-21, एमएनएस-2, कांग्रेस-4, एनसीपी-2, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
  • सोलापुर (102) : शिवसेना-19, बीजेपी-23, एमएनएस-, कांग्रेस-4, एनसीपी-3, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-5,
  • ठाणे (131) : शिवसेना-30, बीजेपी-12, एमएनएस-, कांग्रेस-2, एनसीपी-7, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,
  • पुणे (162) : शिवसेना- 3, बीजेपी-48, एमएनएस-3, कांग्रेस-6, एनसीपी-19, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
  • उल्हासनगर (78) : शिवसेना-19, बीजेपी-27, एमएनएस-, कांग्रेस-1, एनसीपी-4, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
  • अकोला ( 80): शिवसेना- 1, बीजेपी-20, एमएनएस-, कांग्रेस-9, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-7,
  • पिंपरी चिंचवाड (128): शिवसेना- 5, बीजेपी-21, एमएनएस-, कांग्रेस-, एनसीपी-27, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें