एशिया की सबसे अमीर महानगर पालिका मानी जाने वाली महाराष्ट्र नगर पालिका(बीएमसी) के चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है. जिसके बाद इस चुनाव के मद्देनज़र 21 फरवरी को मतदान किया जाएगा.

शिवसेना व बीजेपी नहीं रहे साथ :

  • महाराष्ट्र की महानगर पालिका(BMC) के चुनाव जल्द ही होने हैं.
  • जिसके तहत इस चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है.
  • आपको बता दें कि इस साल इन चुनावों में शिवसेना व बीजेपी साथ नहीं होंगे.
  • दरअसल दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर कुछ मतभेद हो गया था.
  • जिसके बाद करीब 25 साल बाद इस गठबंधन का अंत हो गया है.
  • बता दें कि बीजेपी का इस चुनाव में 50-50 फॉर्मुले के तहत आधी सीटें मांगना शिवसेना को नागवार गुजरा है.
  • इसे उद्धव ठाकरे ने बिना हैसियत रखा प्रस्ताव करार देते हुए शिवसेना का अपमान करार दिया था.
  • ग़ौरतलब है कि एशिया की सबसे अमीर महानगर पालिका की लड़ाई में शिवसेना ने बीजेपी को गत चुनाव के मुकाबले 5 सीटें कम देने का ऑफर दिया था.
  • जिसके बाद अब खबर है कि दोनों पार्टियों के रिश्तों में खट्टास आ गयी है, जिसके बाद इन दोनों पार्टियों ने किनारा कर लिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें