Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

बॉलीवुड ‘बेबो’ लड़ सकती हैं कांग्रेस की टिकट पर यहाँ से लोकसभा का चुनाव !

Bollywood can fight 'Bebo' Lok Sabha election from here on Congress ticket (1)

Bollywood can fight 'Bebo' Lok Sabha election from here on Congress ticket (1)

बॉलीवुड ‘बेबो’ लड़ सकती हैं कांग्रेस की टिकट पर यहाँ से लोकसभा का चुनाव !

लगता है अब तो हर शख्स पर चढ़ता जा रहा है इस बार के लोकसभा का रंग। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सभी पर लोकसभा के चुनाव का बुखार चढ़ता हुआ दुखाई पढने लगा है। जिसका जीता जगता नमूना इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी दिखाई देने लग गया होगा। जैसा की देखा जा रहा है कि अभिनेता से नेता बनने का सिलसिला लगातार जारी है।

नए- नए फार्मूले से कार्य करना किया शुरू

जहाँ एक तरफ कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी है। वही उन्होंने जीते हुए सीट को कैसे बचाया जाए और हारे हुए सीट को कैसे जीता जाए इसे लेकर नए-नए फार्मूले बन रहे हैं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के भोपाल सीट को जीतने के लिए कांग्रेस फार्मूला बना रही है।

युवाओं में है करीना कपूर की धाक

कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान और अनीस खान का कहना है कि युवाओं में करीना कपूर की धाक है। करीना अगर इस सीट से चुनाव लड़ती है तो युवाओं का वोट उन्हें मिलेगा। इतना ही नहीं महिला होने के नाते उन्हें महिला का भी समर्थन मिलेगा। उनका कहना है कि जल्द ही इस प्रस्ताव के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे। दरअसल कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने भोपाल सीट को जीतने के लिए एक रणनीति बनाई है। इस सीट पर किसी नेता को नहीं उतारकर बल्कि करीना कपूर खान को टिकट दिए जाने की मांग हो रही है।

करीना के पति सैफ अली खान का भोपाल से है पुश्तैनी संबंध

बता दें कि करीना कपूर खान के ससुर नवाब मंसूर अली खान पटौदी भी साल 1991 में भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे। लेकिन वो बीजेपी उम्मीदवार सुशील चंद्र वर्मा के हाथों मात खा गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त पटौदी साहब के प्रचार के लिए राजीव गांधी भी आए थे। पटौदी परिवार बरसों से भोपाल में रह रहा है और सैफ, करीना, शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान कई बार भोपाल आ भी चुके हैं। इससे पहले कांग्रेस के डॉ शंकर दयाल शर्मा (पूर्व राष्ट्रपति) के पास यह सीट थी। 1971 से 1977 और 1989 से अगस्त 1984 तक इस सीट पर डॉ शंकर दयाल शर्मा का राज रहा।

1989 से बीजेपी के पास है भोपाल लोकसभा सीट

इसके अलावा कपिल देव और शर्मिला टैगोर ने भी जनता को पटौदी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी।  लेकिन ये सब काम नहीं आया और मंसूर अली पटौदी हार गए। आपको बता दें कि करीना के पति सैफ अली खान का भोपाल से पुश्तैनी संबंध है। गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट 1989 से बीजेपी के पास है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए स्टेशन पर लगीं कैशलेस मशीनें!

Kamal Tiwari
8 years ago

पद्मावत विवाद: रिलीज से चंद घंटे पहले भंसाली को तगड़ा झटका

Praveen Singh
7 years ago

दलाई लामा के अरुणांचल आने पर चीन ने भारत को दी चेतावनी !

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version