हमारे देश में परिधान और पहनावे को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। पहनावे के लेकर एक ताजा मामला देश की एक न्यायिक मंदिर बंबई हाई कोर्ट से आ रही है। यहां पत्रकारों के पहनावे को लेकर बंबई उच्च न्यायलय ने नाराजगी प्रकट करते हुए किया सवाल।

अदालत में शिष्टता कायम रखनी चाहिए:

  • एक राष्ट्रीय अखबार के संवाददाता को जींस और टीशर्ट में कोर्ट का खबर कवर करने पहुंचे थे।
  • पत्रकार का परिधान देखकर पीठ ने जानना चाहा कि क्या उनके लिए कोई परिधान संहिता नहीं है।
  • न्यायमूर्ति चेल्लुर ने संवाददाता की तरफ इशारा करते हुए कहा पत्रकारों को अदालत में शिष्टता कायम रखनी चाहिए।
  • साथ ही पहनावे को लेकर सवाल किया क्या यह बंबई की संस्कृति का हिस्सा है।
  • पीठ ने कहा कि ‘कैसे पत्रकार जींस और टी-शर्ट पहनकर अदलात में आ जाते हैं’?
  • ज्ञात हो कि इस बाबत अदालत ने इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया।

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए की टिप्पणी:

  • बंबई हाई कोर्ट की मुख्य न्यायमूर्ति मंजूला चेल्लुर और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की पीठ ने किया सवाल।
  • पीठ ने जींस और टी-शर्ट पर सवाल करते हुए कहा कि क्या यह बंबई की संस्कृति है?
  • गौरतलब है कि डॉक्टरों के काम पर नहीं आने को चुनौती देने वाली एक याचिका पर पीठ सुनवाई चल रही थी।
  • इसी सुनवाई के दौरान एक पत्रकार के जींस और टी-शर्ट पहनकर कोर्ट में जाने पर की टिप्पणी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें