आठवां ब्रिक्स सम्मेलन आज से गोवा में शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन के दौरान चीन और रूस के राष्ट्रपतियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम मुलाकात होगी.

समिट से पहले जिनपिंग से मिलेंगे मोदी-

  • शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात शाम 5:40 बजे होगी.
  • चीन पाकिस्तान की ओर से भारत को बॉर्डर पर ‘संयम’ बरतने की सलाह देंगे.
  • दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए भी भारत को मनाने की कोशिश कर सकता है.
  • द्विपक्षीय बातचीत के दौरान जिनपिंग भारत के सामने इंडो-चाइना का उदाहरण रख सकते हैं.
  • इस बॉर्डर पर भी तनाव रहता है, मगर उतनी नहीं जितनी भारत-पाक बॉर्डर पर.
  • जिनपिंग समिट में पाकिस्तान का मसला उठाएंगे, तो पीएम मोदी भी चुप नहीं रहने वाले.
  • भारत चीन को ये साफ करेगा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद का सिर नहीं कुचला, तो देर-सबेर उसका असर चीन-पाक कॉरीडोर पर भी पड़ेगा.
  • इसके अलावा भारत चीन के सामने आतंकवादी मसूद अजहर और न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप(एनएसजी) में अपनी एंट्री का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाएगा.

ब्रिक्स से चीन की चाहत-

  • चीन चाहता है कि ब्रिक्स समिट में सदस्य देश फ्री ट्रेड एरिया बनाने पर सहमति बनाएं.
  • चीन सदस्य देशों के बीच अपना घरेलू बाजार खोलना चाहता है.
  • इसके अलावा चीन भारत में चीनी कारोबारियों और व्यापारियों के लिए लिबरल वीजा की मांग भी कर सकता है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें