गुजरात के पोरबंदर के बाद अब पंजाब के अजनाला सेक्टर के पास रावी नदी से भी पकड़ी गई एक पाकिस्तानी नाव | सीमा सुरक्षा बल  ‘बीएसएफ’  द्वारा इसकी मामले की जांच की जा रही है |

स्थानीय महिलाओं  ने बोट से कुछ संदिग्ध लोगों को उतरते हुए भी देखा

  • पंजाब के अजनाला सेक्टर के पास रावी नदी में पाकिस्तान की एक संदिग्ध नाव मिली है |
  • अमृतसर के निकट खासा पोस्ट के क्कड़ रानियां इलाके के पास की है ये घटना
  • गौरतलब है की क्कड़ रानियां इलाके में जहाँ नाव मिली है वो इलाका पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब है.
  • इस पाकिस्तानी नाव  के सम्बन्ध में बीएसएफ जांच कर रहा है.
  • पाकिस्तानी नाव के मिलने के बाद आंतकियों के घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है
  • कुछ स्थानीय महिलाओं के अनुसार उन्होंने बोट से कुछ संदिग्ध लोगों को उतरते हुए भी देखा है.

बीएसएफ और सेना की वॉटर-विंग पूरे इलाके को सर्च करने में लगी

  • इस संदिग्ध नाव के देखे जाने के बाद बीएसएफ और सेना की वॉटर-विंग पूरे इलाके की सघन तलाश कर रही है.
  • बीएसएफ इस बात की भी जांच में जुटी है कि क्या वाकई बोट द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की गई है
  • बीएससएफ के आला-अधिकारियों का ये भी कहना है कि रावी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से हो सकता है
  • ये बोट बहकर भारत की सीमा में आ गई हो.

अन्य ख़बरों में

जम्मू से पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें