Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान सहमा

bsf counter attack against pakistan afraid ask stop firing

bsf counter attack against pakistan afraid ask stop firing

गीदड़ भपकी देने वाला पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाही से सहम गया है. इसी का असर है कि पाकिस्तान ने बीएसएफ को फायरिंग को रोक देने की अपील की है.

पाक रेंजर ने फायरिंग रोकने की अपील की:

बता दें कि पकिस्तान लगातार भारत की सीमा पर फायरिंग कर रहा है. जिसके बाद भारत के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाही करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. भारत ने पाकिस्तानी सेना को मुहं तोड़ जवाब देते हुए पाक बंकर को ध्वस्त कर दिया.

जिसके बाद घबराए पाकिस्तान ने भारत से कार्रवाई रोकने की अपील की हैं.  पाकिस्तान रेंजर ने बीएसएफ से फायरिंग रोकने की अपील की हैं.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया था. जिसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दिया.

पाकिस्तान के बंकर को भारतीय सेना ने ताबह कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर ने फायरिंग रोकने की अपील की हैं.

रमजान में सीज फायर पर लगाई थी रोक:

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने रमजान के महीने में भारतीय सेना द्वारा कोई भी ऑपरेशन ना करने की अपील की थी. जिसपर प्रधानमन्त्री मोदी ने सीज फायर पर सशर्त रोक लगा दी थी. इस फैसले के कुछ घंटो बाद ही पाकिस्तान की ओर से हमला हुआ था.

जिस पर प्रधानमन्त्री  मोदी के इस फैसले की निंदा भी की गयी थी. साथ ही महबूबा मुफ़्ती ने भी कहा था कि पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता.

बुधवार को CM बनेंगे कुमारस्वामी, समारोह में दिखेगा 2019 का महागठबंधन

कुम्भ जाने वाले यात्रियों को नहीं देना होगा कोई टोल टैक्स – योगी आदित्यनाथ

 

Related posts

वीडियो: इस नल से पानी नहीं बल्कि निकलती है, ‘आग’!

Praveen Singh
8 years ago

समझदारी भरी वास्तुकला शहर के वायु प्रदूषण को काफी हद तक दूर कर सकती है

saurabh s
5 years ago

महाराष्ट्र में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, राधाकृष्ण विखे पाटील का बेटा BJP में शामिल

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version