2019 के आम चुनाव के मद्देनजर सभी दलों में आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करने का सिलसिला शुरु हो चुका है। लोकसभा चुनावों के पहले इस साल 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं जिस पर पूरे देश की नजर लगी हुई है। इसे देखते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी के दिल्ली दफ्तर में अहम बैठक बुलाई थी जिसमें बसपा के सभी पदाधिकारी मौजूद पहुंचे हुए थे। इस बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ ही अलग-अलग राज्यों में चुनावी गठबंधन पर चर्चा हुई जिस पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने बड़ा फैसला किया है।

बसपा ने की बैठक :

बहुजन समाज पार्टी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर हुई इस बैठक में यूपी के मुख्य कोआर्डीनेटर और जिला अध्यक्ष मौजूद थे। 2018 में होने वाले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा में रणनीति बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके साथ ही इन राज्यों में बसपा कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बैठक में चर्चा हुई थी। इसके अलावा बसपा पदाधिकारियों की इस बैठक में उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता बसपा सुप्रीमों मायावाती ने की और कई अहम फैसले किये।

बसपा-कांग्रेस गठबंधन पर लगी मुहर :

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ गठबंधन पर मुहर लगा दी है। इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने वाला है इसलिए यह कांग्रेस के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने बताया कि राज्य में बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर चल रही बातचीत संतोषजनक तरीके से आगे बढ़ रही है। सीट बंटवारा फार्मूले का मुद्दा गोपनीय है और हम अभी मीडिया के आगे कुछ कहना नहीं चाहते। जब फैसला हो जाएगा तो इसके बारे में बताएंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें