बिहार वैसे तो हमेशा से ही नक़ल व गलत तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए मशहूर है. परंतु बिहार से एक मामला ऐसा भी सामने आता है जिसमे सीधे तौर पर परीक्षा का पर्चा लीक हो जाता है. बता दें कि यह मामला बिहार के कर्मचारी चयन आयोग का है. इस मामले में हाल ही में एक IAS अफसर व इस बोर्ड के चेयरमैन सुनील कुमार की गिरफ्तारी हुई है. जिसके बाद अब खबर है कि सुनील कुमार को यहाँ के सामान्य प्रशासन विभाग से भी बर्खास्त कर दिया गया है.
IAS अधिकारी संघ द्वारा किया गया था विरोध :
- बिहार में हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग की परिक्षा का पर्चा लीक होने का मामला सामने आया था.
- जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा एक ख़ास जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए गए थे.
- बता दें कि इस मामले में SIT द्वारा जांच किये जाने पर कई मोड़ आये हैं.
- जिसमे ना केवल इस मामले के तार गुजरात से जोड़े गए हैं,
- बल्कि इस बोर्ड के चेयरमैन व IAS अधिकारी सुनील कुमार को गिरफ्तार भी किया गया है.
- हालाँकि इस गिरफ्तारी के बाद IAS अधिकारी संघ द्वारा नाराज़गी ज़रूर जताई गयी है.
- परंतु अब खबर आ रही है की सुनील कुमार को बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग से भी बर्खास्त कर दिया गया है.
- गौरतलब है कि सुनील कुमार इस मामले में लिप्त बताये जा रहे हैं, जिसके तहत उनकी गिरफ्तारी की गयी है.
- इसके अलावा SIT द्वारा गुजरात के एक पेपर प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है.
- आपको बता दें कि SIT को शक है कि गुजरात की इसी प्रेस से पेपर लीक हुआ है,
- ऐसा इसलिए क्योकि इसी प्रेस में बिहार के कर्मचारी चयन आयोग के पेपर छपने के लिए आये थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bihar
#bihar ssc
#bssc chairman suneel kumar
#BSSC paper leak
#bssc paper leak matter update
#BSSC पेपर लीक
#cm nitish kumar
#General Administration Dept of Bihar
#Gujarat
#IAS Officers' Association
#ias suneel kumar
#ias suneel kumar bssc
#IAS अधिकारी संघ
#IAS सुनील कुमार
#printing press
#SIT
#special investigation team
#Suspend
#गुजरात
#पेपर प्रिंटिंग प्रेस
#बर्खास्त
#बिहार कर्मचारी चयन आयोग
#मुख्यमंत्री नितीश कुमार
#सामान्य प्रशासन विभाग