मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश हो रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश कर रहे हैं. इसके साथ ही आज तमाम अनुमानों पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है. बजट के लिए छपी गई 2500 कापियां संसद भवन पहुँच चुकी हैं. इसके पहले बजट की 8000 कापियां छपती थीं. आर्थिक सर्वे को देखते हुए सरकार की चिंता कुछ कम नहीं है. बजट में इसका कितना प्रभाव दिखाई देता है, ये चर्चा का विषय हो सकता है. अरुण जेटली 5वीं बार बजट पेश कर रहे हैं. 8 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ये बजट काफी अहम माना जा रहा है. बजट पेश होने से पहले कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई जिसमें बजट को मंजूरी दी गई.

सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

इस साल का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला होगा. वरिष्ठ नागरिकों पर भी ध्यान दिया जायेगा. गुड गवर्नेंस को आधार बनाकर हमारी सरकार काम करती रही है. 7.4 फीसदी विकास दर का अनुमान अगले सत्र में किया जा रहा है. हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा. उज्जवला और सौभाग्य योजना के जरिये बेहतर काम किया जा रहा है. गरीबों के लिए कई मुफ्त सेवाएं शुरू की गई है. सरकारी सेवाओं के लिए जरुरी प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है. सर्टिफिकेट अटेस्ट कराने की दुविधा को ख़त्म किया जा रहा है और युवाओं की भागदौड़ कम करने का प्रयास है. जिंदगी जीने के तरीके को आसान बनाने का काम किया जा रहा है. अनावश्यक नियमों के जाल को ख़त्म किया जा रहा है.

रेल पर 1 लाख 84 हजार करोड़ खर्च

  • CCTV, एस्केलेटर वाई-फाई विकसित किये जायेंगे,
  • मुंबई लोकल का दायरा बढ़ेगा.
  • रेल नेटवर्क ब्रोड ग्रेज बनाया जायेगा
  • मुंबई ने 90 किमी पटरी विस्तार
  • रेलवे में विद्युतीकरण को जोर दिया जा रहा है
  • 600 स्टेशन आधुनिक तरीके से विकसित किये जायेंगे
  • 4000 से ज्यादा मानव क्रॉसिंग बंद किए जाएंगे
  • देश में अब सिर्फ बड़ी लाइनों पर रेल चलेगी
  • 600 किमी पटरियों का नवीनीकरण
  • बुलेट परियोजना के लिए जरूरी मानव संसाधन को वड़ोदरा रेल यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • 25,000 से ज्यादा फुटफॉल वाले स्टेशनों में स्केलेटर्स लगेंगे. सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को वाई-फाई और सीसीटीवी से लैस करने की तैयारी
  • 12,000 वैगन्स, 5,160 कोच और 700 लोकोमोटिव्स बनाएगा रेलवे
  • 50 लाख युवाओं को नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा

9 हजार KM नेशनल हाइवे बनाने का काम पूरा

  • उड़ान योजना के लिए 900 अधिक विमान खरीदे
  • एयरपोर्ट की संख्या 5 गुना करने को कोशिश
  • इंटरनेशनल लेवल के 16 एयरपोर्ट तैयार किए जाएंगे
  • हवाई चप्पल वाले भी अब हवाई यात्रा कर सकेंगे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें