चुनाव आयोग ने बोला बजट पेश करने की तारीख पर विचार करेगी .कल निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की समय सारिणी के एलान के बाद बजट पेश करे जाने पर सवाल उठ रहे थे .कई पार्टियां बोल रहीं है चुनावों से पहले बजट पेश किया जाना सही नहीं होगा यह आचार सहिंता का उल्लंघन होगा.
विपक्षी दल ने आज निर्वाचन आयोग से की थी मुलाक़ात
- बजट को चुनाव से पहले ना पेश किये जाने पर आज विपक्ष का एक दल चुनाव आयोग से मिला था.
- विपक्षी नेता गुलाम नबी आज़ाद ने चुनाव आयोग से मिलने का समय माँगा था
- निर्वाचन आयोग ने बोला कि इस बात को कई और दल भी रख चुके हैं.
- सोच विचार के बाद अंतिम फैसला जल्द दिया जायेगा.
- अभी इस बात पर समीक्षा की जा रही है.
- हालांकि अंतिम फैसला राष्ट्रपति का माना जायेगा.
- पर अभी तक की जो तस्वीर सामने आ रही है.
- उसके अनुसार बजट अपने समय पर ही पेश होगा.
संसद में बजट सत्र की तारीख हुई घोषित
- इससे पहले संसद में बजट सत्र शुरू होने की तारीख घोषित हो चुकी है .
- इस साल का बजट सत्र दो चरणों में होगा पहला चरण 31 जनवरी से शुरू होगा जो 16 फरवरी तक चलेगा.
- कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है.वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट एक फरवरी को लाया जायेगा.
- बीते सालों पर गौर किया जाए तो बजट फरवरी महीने के अंत तक पेश होता था.
- लेकिन इस बार बजट जनवरी के अंत तक ही पेश कर दिया जाएगा.
- इस साल आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी तक आ जाएगा.
- जिसके बाद 31 जनवरी से नौ फरवरी तक बजट सत्र चलेगा.
- सरकार ने बजट सत्र के लिए हर संभव तैयारी पूरी कर ली है.
- सरकार इस इरादे से बजट पेश करेगी कि नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाये.
- विभिन्न मंत्रालयों के खर्चों को योजना और गैर योजना तौर पर दिखाया जाता रहा है.
- इस परम्परा को भी समाप्त करने की योजना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#2017-18 के लिए आम बजट
#2019 Election
#Arun Jaitley
#assembly elections in up
#budget
#election commission imposed model code of conduct
#model code of conduct
#report to election comission
#UP Elections
#अंतिम फैसला राष्ट्रपति
#आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी
#कैबिनेट की बैठक
#निर्वाचन आयोग
#बजट पेश करने की तारीख पर विचार
#मंत्रालयों के खर्चों को योजना
#विपक्षी नेता गुलाम नबी आज़ाद
#संसद में बजट सत्र