Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

देशभर में बनेंगे 20 एम्स, लखनऊ एयरपोर्ट का होगा कायाकल्पः रविशंकर

cabinet decision 20 aiims will build in india: Ravi Shankar1

cabinet decision 20 aiims will build in india: Ravi Shankar1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की गई। जिसमें किसानों को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुना करने के लिए कैबिनेट ने कई फैसले किए हैं। इसके अलावा देश में 20 नए एम्स अस्पताल बनाने का भी घोषणा किया गया है। हरित क्रांति, कृषि उन्नति योजना के लिए 2019-20 तक 33,273 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है।

कई योजनाओं का समन्वय होगा ‘हरित क्रांति कृष्णोत्ति योजना’

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पहले कृषि विभाग की तरफ से चलाई जा रही 11 योजनाओं को मिलाकर एक नई योजना हरित क्रांति कृष्णोत्ति योजना को लाया जाएगा। इसमें केंद्र का बजट भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा कैबिनेट ने अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए अल्पसंख्यक बहुल जिलों के लिए विशेष योजना भी लागू की जाएगी। पहले इसमें 196 जिले आते थे, लेकिन अब 308 जिले लाए जाएंगे।

तीन एयरपोर्ट को किया जाएगा अपग्रेड

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नवनिर्माण योजना के तहत तीन एयरपोर्ट लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जाएगा। तीनों एयरपोर्ट को अपग्रेड करने में करीब 5000 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। मोदी सरकार ने राजधानी नई दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 95 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल को मंजूरी दी है। वहीं गन्ना क्रशिंग का 5.50 रुपए भाव सीधा किसानों को ही दिया जाएगा। मोदी सरकार ने ईज ऑफ डूइिंग बिजनेस के अध्यादेश को भी मंजूरी दी है।

सुप्रीम कोर्ट मसले पर भी दिया जवाब

इससे इतर कोलेजियम के मुद्दे पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मामले में सरकार का रुख साफ है। हम न्यायपालिका और जजों का सम्मान करते हैं। यह आरोप लगाना की उत्तराखंड में फैसले की वजह से हम वहां के जज को सुप्रीम कोर्ट में जज नहीं बना रहे है यह गलत है। इसी मामले में फैसला देने वाले जस्टिस खेहर को हमने CJI बनाया जिन्होंने अच्छा काम किया था। कांग्रेस के आरोपों पर मैं कह दूं कि आज हम भारी बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार में हैं।

ये भी पढ़ेंः 

दलितों के साथ भोजन करने से हम पवित्र हो जायेंगे: उमा भारती

दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में भारत के 14, UP के ज्यादातर शहर सूची में

जे डे हत्याकांड: MCOCA अदालत आज सुनाएगी फैसला, छोटा राजन आरोपी

कभी एक थे गुजरात और महाराष्ट्र, आज है दोनों राज्यों का स्थापना दिवस

J&K: पत्थरबाजों ने बनाया स्कूल बस को निशाना, 2 बच्चे घायल

SC ने उज्जैन के घिसते ज्योतिर्लिंग को बचाने के लिए दिया बड़ा फैसला

Related posts

बजट सत्र 2017 : राज्यसभा की कार्यवाही 5 अप्रैल तक हुई स्थगित!

Vasundhra
7 years ago

191 साल पहले मंगलवार का वो दिन, जब हिंदी पत्रकारिता का हुआ आरंभ!

Deepti Chaurasia
7 years ago

बजट 2017 : राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version