भारतीय छात्रों का कनाडा के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अकेले यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में ही प्रवेश के लिए भारतीय छात्रों के आवेदनों में 57 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें… सर्व शिक्षा अभियान की ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ योजना!

बढ़ रही भारतीय छात्रों की प्रवेश लेने में दिलचस्पी :

  • खबरों के मुताबिक कनाडा के शिक्षा संस्थानों में प्रवेश चाहने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है।
  • कनाडा की प्रमुख यूनिवर्सिटी में प्रवेश चाहने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय छात्र कनाडा की उदार और प्रवासियों के लिए अनुकूल छवि को देखते हुए देश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश की ओर आकर्षित हुए हैं।

यह भी पढ़ें… शिक्षा संस्थान को सफाई के आधार मिलेगी ‘स्वच्छता रैंकिंग’!

कनाडा दे रहा दुनिया के लिए खुले होने का संदेश :

  • यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोंटो के उपाध्यक्ष (अंतर्राष्ट्रीय) टेड सार्जेट ने इस संबंध में जानकारी दी।
  • उन्होंने कहा कि शीर्षस्तरीय विश्वविद्यालय उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
  • कहा अमेरिका और ब्रिटेन के समकालीन राजनीतिक माहौल में कनाडा ‘दुनिया के लिए खुले होने का संदेश’ दे रहा है।
  • उन्होंने कहा, अमेरिका और ब्रिटेन की घटनाओं की दुनियाभर में गूंज हो रही है।
  • फिलहाल कनाडा में 3,50,000 अंतर्राष्ट्रीय छात्र हैं, जो कि कनाडा की लगभग एक प्रतिशत आबादी के बराबर है।

यह भी पढ़ें… मदरसे में आधुनिक शिक्षा के लिए 394 करोड़ का बजट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें