राजेन्द्र नगर(पटना) टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ‘13246’ की दो बोगियां इंजन सहित पटरी से उतर गईं। इस रेल हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। ये रेल हादसा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रेलवे डिविजन मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शामुकतला रोड स्टेशन पर रात करीब नौ बजे हुआ। नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गयी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है । घायलों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है।
कैपिटल एक्सप्रेस रेल हादसा
- बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस के दो डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतरे।
- ये रेल हादसा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रेलवे डिविजन मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शामुकतला रोड स्टेशन पर रात करीब नौ बजे हुआ।
- हादसे में 2 लोगो की मौत होगी जबकि 10 लोग घायल बताये जा रहे हैं ।
- अलीपुरद्वार डीआरएम संजीव किशोर ने बताया कि घायलों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है।
- हादसे वाली जगह पर दुर्घटना राहत ट्रेन वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गयी है।
- रहत और बचाव कार्य जा रही है।
हेल्प लाइन नंबर
- 9002052957
- 8585082833
- 03564-259935
ये भी पढ़ें :बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी मौजूद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Alipurduar District Hospital
#Capital Express
#Capital Express '13246'
#Guwahati
#Patna
#rail accident
#Rajendra Nagar Terminal
#Shamuktla Road Station
#अलीपुरद्वार जिला अस्पताल
#कैपिटल एक्सप्रेस
#कैपिटल एक्सप्रेस '13246'
#गुवाहाटी
#पटना
#राजेन्द्र नगर टर्मिनल
#रेल दुर्घटना
#शामुकतला रोड स्टेशन
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....