राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को दार्जलिंग में हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। इस हादसे में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक कार खाई में जा गिरा। राष्ट्रपति का यह काफिला दार्जलिंग से बागडोगरा जा रहा था। मालूम हो कि इस काफिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार भी शामिल थी।

  • बताया जा रहा है कि इस काफिले में चार कारें शामिल थी। इस हादसे में छह सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई है।
  • ये सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले में शामिल थे। सभी जवानों को बचा लिया गया है।
  • जानकारी के अनुसार यह काफिला दार्जीलिंग के सोनादा से गुजर रहा था तभी कोहरे की वजह से एक कार मोड़ पर एक गड्ढे में जा गिरी।
  • बचाव कार्य की निगरानी खुद ममता बनर्जी ने की और सभी सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है।
  • फिलहाल, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुरक्षित हैं।
  • ममता के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता श्रर्मिष्ठा और भाई अभिजित भी साथ में थे।
  • जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मौसम काफी खराब था और इसी वजह से यह दुर्घटना हुई।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में सूचना दी गई है और बताया गया है कि राष्ट्रपति भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें