केंद्र सरकार द्वारा देशभर में मवेशियों के क़त्ल पर रोक लगाने का ऐलान किया गया है. जिसके तहत सभी बूचडखानों और पशु बाज़ार को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस मंशा से मवेशियों की खरीब-बिक्री नहीं कर सकते हैं. केंद्र के इस फैसले का केरल सरकार ने विरोध किया है. जिसके बाद सरकार ने तय किया है कि वे पीएम मोदी को ख़त लिखेंगे.

गरीब, दलित और किसानों के रोजगार पर पड़ेगा प्रभाव :

  • केरल सरकार ने केंद्र सरकार के मवेशियों की खरीद-बिक्री पर लगी रोक का विरोध किया है.
  • साथ ही कहा है कि वे इस मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखेंगे.
  • बता दें कि केरल के सीएम पिनाराई विजयन द्वारा पत्र लिखने की बात कही गयी है.
  • उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फैसले से गरीब, दलित और किसानों के रोज़गार पर प्रभाव पड़ेगा.
  • आज केंद्र ने मवेशियों की हत्या पर रोक लगायी है कल मछलियों आदि पर भी रोक लगायी जायेगी.
  • ऐसे में जो गरीब लोग इसका काम करते हैं उनके लिए तो यह रोज़गार का साधन है.

केरल में होगा बीफ फेस्ट का आयोजन :

  • एक तरफ केंद्र सरकार द्वारा देश भर में मवेशियों की रक्षा हेतु नियम जारी किये गए हैं.
  • वहीँ दूसरी ओर केरल के स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया,
  • CPM यूथ विंग द्वारा एक यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.
  • साथ ही सरकार के आदेश की अनदेखी कर इस आयोजन में युवा बढ़-चड़कर हिस्सा लेने वाले हैं.
  • सरकार के इस आदेश का अब तमिलनाडु में भी विरोध किया जा रहा है.
  • वीसीके पार्टी नेता ने सरकार को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताते हुए इस फैसले को RSS का एजेंडा करार दिया.
  • हालाँकि सरकार द्वारा इस नियम को लागू कर मवेशियों के साथ होने वाली क्रूरता को रोकना है.
  • जिसके तहत इस नियम को लागू कर सरकार देश भर में पशु रक्षा करना चाहती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें