हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. बिल्डरों को लाभ पहुँचाने के कई मामलों में हुड्डा का नाम उछाले जाने के बाद से ही वो लगातार मुश्किलों हैं. ताजा मामला मानेसर प्लॉट आवंटन से जुड़ा है. इस मामले में सीबीआई की टीम ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के 20 ठिकानों पर रेड की.

2015 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ किया था केस दर्ज:

  • औद्योगिक प्लॉट आवंटन मामले में हुड्डा के घरों और उनके नजदीकियों के ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की.
  • दिल्ली, पंचकुला, रोहतक, मानेसर, गुड़गांव और चंडीगढ समेत20 जगहों पर सीबीआई ने रेड की है.
  • मैनेजर प्लांट के लिये जमीन आवंटन मामले में हुड्डा के खिलाफ 2015 में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था.
  • सीबीआई के दर्जनों अधिकारी इस रेड में शामिल हैं.
  • कई ठिकानों पर एक साथ रेड हुई है.
  • इस रेड के बाद पूर्व सीएम हुड्डा विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं.
  • वहीं कांग्रेस इस रेड को बदले की भावना से की गई कार्यवाही बता रही है.

बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा पर वाड्रा को लाभ पहुँचाने का आरोप भी लगा था. हुड्डा कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री थे. ताजा समाचार मिलने तक रेड अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: जाट आरक्षण का मुद्दा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें