देश की संसद के शीतकालीन सत्र 16 नवम्बर से शुरू हो चुका है, जिसके बाद से अभी तक विपक्ष ने नोटबंदी पर हंगामे के चलते एक भी दिन सदन की कार्यवाही को चलने नहीं दिया है। मंगलवार को भी सदन में नोटबंदी को लेकर हंगामा होने के पूरे आसार हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई संसदीय दल की बैठक:

  • संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवम्बर से शुरू हो गया है।
  • जिसके बाद से नोटबंदी के हंगामे को लेकर सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित कर दिया जाता है।
  • वहीँ विपक्ष द्वारा मंगलवार को भी नोटबंदी पर हंगामा किया जाना तय है।
  • जिसका जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संसद सत्र से पहले संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है।

नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां देंगे पीएम और वित्त मंत्री:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे को देखते हुए संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है।
  • बैठक में पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली सांसदों को नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां देंगे।
  • साथ ही सांसदों को यह भी बताया जायेगा कि, फैसले पर विपक्ष को कैसे करारा जवाब दिया जाये।

विपक्ष बहस के लिए तैयार नहीं है:

  • संसद के शीतकालीन सत्र को शुरू हुए पांच दिन हो चुके हैं।
  • लेकिन नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष के हंगामे और प्रधानमंत्री मोदी की अनुपस्थिति में सदनों का काम ठप्प पड़ा है।
  • वहीँ सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि, विपक्ष बहस के लिए तैयार ही नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें