केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न सुरक्षा बलों के प्रमुखों के साथ महत्वपर्ण बैठकें की। राजनाथ सिंह ने पहले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और सीआईएसएफ सहित सुरक्षाबलों के प्रमुखों के साथ बैठक की। भारत द्वारा एलओसी के पार जाकर की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश की आतंरिक सुरक्षा की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है।

  • स्‍ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्‍तान से लगे भारतीय गांवों को खाली करवाने के साथ की तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा है।
  • सूत्रों के अनुसार, यह एक सामान्य बैठक थी।
  • राजनाथ सिंह ने CISF के महानिदेशक ओ. पी. सिंह और एनएसजी के महानिदेशक सुधीर प्रताप सिंह से मुलाकात की।
  • केंद्रीय गृह मंत्री NDRFके महानिदेशक आर.के.पंचनंदा से भी मिले और नियमित तैयारियों के बारे में चर्चा की।
  • ये बैठकें देश में विभिन्न हवाईअड्डों और औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गईं।
  • बताया जा रहा है कि राजनाथ ITBP और BSF के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

पीएम से हो सकती है मुलाकातः

  • सूत्रो के मुताबिक राजनाथ पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
  • जिसमें में पीएम को पाक से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी के हालात से अवगत करायेंगे।
  • बता दें कि राजनाथ अपने नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
  • इस बैठक में सीमावर्ती राज्यों के साथ पूरे देश में सुरक्षा हालात की समीक्षा की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें