छत्तीसगढ़ के बीजापुर से खबर आ रही है जहाँ स्थानीय पुलिस द्वारा इस क्षेत्र के दो नक्सलियों को मार गिराया गया है. यही नहीं पुलिस द्वारा इस मुठभेड़ को अंजाम देने के बाद हथियार भी बरामद किये हैं. सुकमा हमले के बाद इस राज्य में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. जिसके चलते आये दिन गिरफ्तारियां हो रही हैं. साथ ही नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है.

सुकमा हमले के बाद चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन :

  • छत्तीसगढ़ के सुकमा में बीते समय में सेना व नक्सलियों के बीच एक भयानक मुठभेड़ हुई थी.
  • बता दें कि इस मुठभेड़ में सेना ने अपने 25 से अधिक जवान खो दिए थे.
  • जिसके बाद सेना और स्थानिया पुलिस द्वारा जॉइंट ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं.
  • इस तरह के सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना व पुलिस बल द्वारा कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
  • यही नहीं इन गिरफ्तारियों के बाद इन संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
  • इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी इस तरह के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया गया है.
  • बता दें कि यह ऑपरेशन क्षेत्रीय पुलिस द्वारा चलाया गया था जिसमे उन्हें सफलता मिली है.
  • इन मारे गए नक्सलियों की तलाशी लेने पर इनके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं.
  • जिसके बाद इस तरह नक्सलियों को मार गिराए जाने पर इसे पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
  • आपको बता दें कि सुकमा हमले के बाद से ही इस राज्य में सेना व पुलिस बल बड़ी मुस्तैदी से सर्च ऑपरेशनों को अंजाम दे रहे हैं.
  • साथ ही पूरी कोशिश की जा रही है कि सुकमा हमले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें