छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और शर्मनाक बताया है।

आतंकी हमला कायरतापूर्ण-

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह सीमापार के पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की घिनौनी हरकत है।
  • आतंकी हमले को शर्मनाक बताते हुए रमन सिंह ने कहा कि निहत्थे और शांतिप्रिय तीर्थ यात्रियों के वाहन पर घात लगाकर इस प्रकार का हमला शर्मनाक है।
  • साथ ही सिंह ने इस हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
  • उन्होंने अपनी ओर से तथा छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से उनके शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
  • साथ ही उन्होंने घायल तीर्थ यात्रियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ हमला-

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर 8 बजकर 20 मिनट पर आतंकी हमला किया।
  • यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
  • इस हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • ये हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है।
  • मरने वाले सभी श्रद्धालुओं में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।
  • सभी मृतक में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
  • बता दें ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें