छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा इलाके में शनिवार को नक्सलियों द्वारा बिछाये गए प्रेशर बमलास्ट में एक डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व ग्रुप का जवान घायल हो गया.ये घटना नयनार और गतम गाँव के पास के इलाके की है.इस मामले में छत्तीगढ़ पुलिस का बयान सामने आया है.

घेराबंदी के दौरान हादसा

  • घटना तब हुई जब भारतीय सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर रहे थे.
  • एक जवान का पैर ज़मीन पर बिछाई गयी आईडी माइन पर पड़ गया.
  • जिससे ब्लास्ट हो गया.इस घटना में एक जवान के घायल होने की खबर है.
  • भारतीय सुरक्षा बल एक ऑपरेशन पर कतेकल्याण इलाके में गए थे.
  • इलाका 400 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है.

कांस्टेबल प्रताप सिंह मरकम घायल

  • इस ब्लास्ट में डीआरजी के कांस्टेबल प्रताप सिंह मरकम घायल हुए हैं.
  • बताया गया है उनके पैर में चोट आई है.
  • जैसे ही इस घटनाक्रम की जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी.
  • उन्होनें तुरंत सिपाही को पास के अस्पताल ले जाने के लिए
  • मदद मोहैया कराई.सिपाही को दंतेवाडा में इलाज के लिए लाया गया है.
  • अधिकारियों द्वारा बताया गया है की सिपाही की हालत सही है.
  • कतेकल्याण में जारी ऑपरेशन पर काम चल रहा है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें