[nextpage title=”This Man Has Saved Over 300 People From Committing Suicide” ]

चीन के चेन सी एक-दो नहीं बल्कि 300 से ज्यादा लोगों को आत्महत्या करने से बचा चुके हैं। चेन सी नानजिंग यांग्त्ज़ी रिवर ब्रिज से कूदने वाले लोगों को रोकने का काम करते हैं। उनका मानना है कि आत्महत्या का विचार रखने वालों के लिए ब्रिज से कूद कर जान देना सबसे आसान उपाय है इसीलिये लोग यहां खिंचे चले आते हैं। इस वीडियो में दिखाया गया कि चेन किस तरह लोगों की जान बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”This Man Has Saved Over 300 People From Committing Suicide 2″ ]

चेन सी पिछले 13 सालों से इस ब्रिज से कूदने वाले 300 से भी ज्यादा लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे हैं। उनके इस अनोखे काम की वजह से नानजिंग जिले के लोग उन्हें एक फ़रिश्ते के रूप में देखते हैं। वीडियो में चेन सी वीडियो में वह कुछ लोगों की जान बचाते भी नजर आ रहे हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें