गुरुग्राम में जहां सात वर्षीय प्रद्युम्न की हुई मौत के बाद के रेयान इंटरनेशल स्कूल अभी सवालों के घेरे में है, परिजन अपने बच्चों को लेकर असुरक्षित हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में एक स्कूल में दो बच्चों को बंधक बनाने की हैरान करने वाली खबर आई है। मामला जगदलपुर के आसना स्थित जेके वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का हैं। जहां बीते सोमवार को कक्षा चौथी और आठवीं में पढ़ने वाले भाई-बहन को स्कूल प्रबंधन ने दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इसके पीछे बस का शुल्क जमा नहीं कराने की वजह बताई गई है।

यह भी पढ़ें… शंकर सिंह वाघेला ‘जन विकल्प’ पार्टी में हुए शामिल

बस फीस के लिए बनाया बच्चों को बंधक :

  • छत्तीसगढ़ में एक अभिभावक उस वक्त सहम गये जब उनके दोनों बच्चो को स्कूल प्रबंधन से बंधक बना लिया।
  • खबरों के मुताबिक आसना निवासी मनोज जोशी की पुत्री दामिनी कक्षा आठवीं व पुत्र कक्षा चौथीं में पढ़ता है।
  • मनोज जोशी किन्ही कारणों से दोनों बच्चों की फीस जमा नहीं कर पाये थे।
  • सोमवार को जब स्कूल बस उनके घर पहुंची तो बस कंडक्टर ने कहा कि प्रबंधन ने बच्चों को लाने से मना किया है।
  • मनोज की पत्नी ने कंडक्टर को जानकारी दी कि आज ही बस शुल्क की राशि लेकर बच्चों के पिता स्कूल पहुंच रहे हैं।
  • इसके बाद शाम को बच्चे घर वापस नहीं लौटे।
  • इस बीच दामिनी ने फोन कर अपनी मां को यह बताया कि फीस नहीं जमा करने पर उन्हें छुट्टी के बाद स्कूल में रोक लिया गया है।
  • करीब दो घंटे तक दोनो मासूम स्कूल में ही बैठे रहे।
  • इसके बाद मनोज जोशी स्कूल पहुंचे और फीस की राशि जमा करवाई।

यह भी पढ़ें… विधायकों को अयोग्य घोषित करना ‘बेतुकी बातों का रंगमंच’ : चिदंबरम

मीडिया को जानकारी देने पर स्कूल से मिली धमकी :

  • पिता मनोज ने स्कूल में बच्चों के बंधक बनाये जाने की जानकारी कुछ मीडियाकर्मियों को भी दी।
  • इस पर स्कूल के संचालक ने फोन पर धमकी दी कि उनके बच्चों को स्कूल से निकलवा दिया जाएगा।
  • स्कूल प्रबंधन ने कहा कि वह अधिक नेतागिरी नहीं करे।

यह भी पढ़ें… अभी 6 महीने हुए हैं आगे देखिए होता है क्या-डिप्टी CM

मामले में दर्ज कराई शिकायत :

  • मनोज जोशी ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है।
  • शिकायत में उन्होंने बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
  • स्कूल संचालक के विरूद्घ कार्रवाई की मांग की है।
  • गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इस स्कूल के खिलाफ फीस लेने में मनमानी समेत अन्य आरोप लगते रहे हैं।

यह भी पढ़ें… स्कूल प्रताड़ना से तंग आकर 9वीं के छात्र ने दी जान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें