भारतवर्ष में हमेशा से पुरुष आईएस अफसरों का दबदबा रहा है। लेकिन अब भारतवर्ष बदल रहा है और अब इस देश में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं का भी परचम लहराते हुये नजर आ रहा है। और इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि पिछले कुछ समय में भारतवर्ष में कई महिला आईएस अफसरों के साहस के काफी किस्से सुनने में आये हैं। आइये आपको बताते है कि ऐसी ही महिला आईएस अफसरों की लिस्ट में एक महिला आईएस अफसर के बारे में जिसे लोग दबंग आईएस के नाम सभी लोग पुकारते हैं।

आईएस छवि भारद्वाज
आईएस छवि भारद्वाज
  • जी हाँ उस आईएस अफसर का नाम है छवि भारद्वाज।
  • आईएस अफसर छवि भारद्वाज की तैनाती इस समय मध्य प्रदेश में हैं।
  • छवि भरद्वाज 2008 बैच की आईएएस अफसर हैं।
  • मध्य प्रदेश में डीएम छवि भारद्वाज अब तक सबसे भीषण नक्सली वाले क्षेत्र में अपने काम का लोहा मनवा चुकीं हैं।
  • डीएम छवि भारद्वाज के काम की सराहना करते हुये मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जिम्मेदारी सौंप दी है।
  • आईएस अफसर छवि भारद्वाज को भोपाल नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है।
  • भोपाल की नगर निगम कमिश्नर बनते ही छवि भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है।
आईएस छवि भारद्वाज
आईएस छवि भारद्वाज
  • नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज की छवि एक साहसी और दबंग अफसरों के रूप में की जाती है।
  • इसका एक वाकया है कि जब अक्टूबर 2013 में छवि भारद्वाज ने डिंडोरी की कलेक्टर का पद भार संभाला था तब कुछ दिनों बाद ही छवि भारद्वाज के पास डिंडौरी निगम परिषद के सीएमओ रिश्वत देने की कोशिश की।
  • छवि भरद्वाज ने तत्काल पुलिस बुलाई और सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
  • छवि भरद्वाज डिंडौरी जिले की सबसे ज्यादा समय तक रहने वाली पहली कलेक्टर बन गयी हैं।
  • मध्य प्रदेश के बेहद नक्सली इलाके डिंडौरी जिले ने 17 साल में 15 कलेक्टर देखे थे।
  • छवि भारद्वाज का कलेक्टर के पद पर कार्यकाल लगभग ढाई साल तक रहा।
  • छवि भारद्वाज के पति नंदकुमारम भी मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर हैं।
  • इसके साथ ही भोपाल में परिवार के साथ भी रह सकेंगी।
  • आईएस अफसर छवि भरद्वाज ने बताया कि उन्होंने डिंडौरी जिले के आदिवासी लोंगों को जंगल में रहने का अधिकार दिलवाया।
  • डिंडौरी ऐसा करने वाला देश का पहला जिला बन गया है।
  • आईएस अफसर छवि भारद्वाज का कहना है कि मुझे थोड़ा सा वक्त दीजिए।
  • आईएस अफसर छवि भारद्वाज को बोलने से ज्यादा काम करने में विश्वास है।
  • आईएस अफसर छवि भारद्वाज ने कहा कि मेरा काम जरूर बोलेगा।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें