जगदीश सिंह कहर जो जल्द ही चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं आज वर्तमान चीफ जस्टिस टी.एस ठाकुर के विदाई समारोह में शामिल हुए.
चार जनवरी को कार्यकाल से मुक्त होंगे टी.एस ठाकुर
- अपने विदाई समारोह में काफी भावुक दिखे.
- उन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी को मेहनत और लगन से कार्य करने की सलाह दी.
- आने वाले सुनहरे अवसरों को ना गवाने की सलाह दी है.
- जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों का प्रबलता से सामना करने की बात कही.
भले ही मैं रिटायर हो रहा हूँ पर इस मंदिर की पवित्रता की दुआं करूंगा
- चीफ जस्टिस ने कोर्ट की तुलना एक पवित्र मंदिर से की.
- उन्होंने बोला की मैं इस मंदिर का सम्मान करता हूँ.
- भले ही मैं अपने कार्यकाल से रिटायर हो रहा हूँ.
- पर इस मंदिर की पवित्रतता के लिए सदैव दुआं करूंगा.
- मैं कोर्ट में और कोर्ट से बाहर बड़ी बेबाकी से बोलता हूँ. जहाँ तक आ गया हूँ, उससे आगे जाने की ख्वाहिश नहीं.
- ये अलफ़ाज़ जस्टिस टी.एस ठाकुर की पहचान बताने के लिए काफी हैं.
- आज उनके कार्यकाल का आखरी दिन है.
- अपने बेबाक और शायराना अंदाज़ से मशहूर टी.एस ठाकुर की कमी सबको बहुत खलेगी.
- अपने कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों पर वो केंद्र सरकार से टकराते नजर आये.
- भारत में कम जजों की संख्या पर वो हमेशा निराश रहे हैं.
- काम को लेकर वो बेहद अनुशासित रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#appointment of judges
#Central Government
#chief justice
#Chief Justice of India TS Thakur
#farewell of chief justice
#Indian courts
#pm modi
#t s thakur
#T.s. thaakur verses
#tenure of chief justice
#चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया
#जगदीश सिंह कहर
#भारत में कम जजों की संख्या
#मशहूर टी.एस ठाकुर
#विदाई समारोह