चीन के जासूस अब नेपाल से तिब्बतियों का वेश धारण कर भारत में घुसपैठ करने में कामयाब हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि भारत में दलाई लामा के रहने से चीन बेचैन है और भारत में तिब्बतियों के वेश में चीनी जासूसों को भेज रहा है.

6 संदिग्ध भेजे गए जेल :

  • दलाई लामा के भारत में रहने से चीन बेचैन हो गया है.
  • जिसके चलते वह अपने घुसपैठिये सीमा पार भेज रहा है.
  • ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योकि पिछले महीने ही करीब 6 संदिग्ध जेल भेजे गए हैं.
  • सोनौली आव्रजन ने लामा के कपड़े पहने छह संदिग्ध लोगों को जेल भेज दिया था.
  • जिसके बाद सोलह संदिग्ध भारत में प्रवेश के दौरान सीमा से वापस किए गए.
  • परंतु अभी सैकड़ों ऐसे है जो सीमा पार नेपाल की सरजमीं पर घूमते देखे जा सकते हैं.
  • साथ ही भारत में घुसपैठ की फिराक में लगे रहते हैं.
  • सूत्रों के अनुसार, चीन के जासूस कुछ बड़ा करने की फिराक में हैं.
  • पकड़े गए संदिग्ध पूछताछ में यहां से सीधे धर्मशाला जाने की बात भी कबूल चुके हैं.
  • इधर, कुछ दिनों से चीन ने भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ा दिया है.
  • भारत से सटे नेपाल के तराई जिलों में नेपाली नेताओं से संबंध स्थापित कर रहे हैं.
  • भारतीय खुफिया एजेंसी भी चीन की हरकतों की पल पल की जानकारी ले रही है.
  • हालांकि तिब्बतियों के वेश में चीनी जासूसों को पहचानना मुश्किल काम होता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें