दुनिया जिसे मानती है आतंकवादी, चीन उसी को बचाने में है जुटा.

UN में मसूद के पक्ष में फिर किया वीटो

  • चीन ने UN में वीटो लगाकर फिर मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित होने से बचा लिया है.
  • इससे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने की भारत की कोशिशों को फिर झटका लगा है.
  • भारत ने जैश प्रमुख को अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था.
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य चीन ने भारतीय प्रस्ताव पर तकनीकी प्रतिबंध लगा रखा है.
  • चीन की रोक की अवधि सोमवार को समाप्त होने जा रही थी.
  • पर चीन ने रोक की अवधि छह माह के लिया बढ़ा दिया.
  • अगर चीन ने फिर से वीटो नहीं किया होता तो भारत का प्रस्ताव स्वत: पारित हो गया होता.
  • भारत की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 14 देशों ने मुहर लगा दी थी.
  • लेकिन वीटो पावर वाला चीन भारत की मांग का विरोध किया और अकेले मसूद को बचा लिया.
  • UN में भारत की अर्जी मंजूर हो जाती है तो मसूद की दुनिया भर की संपत्तियां जब्त हो जाएगी.
  • खुलेआम वो कहीं आ जा भी नहीं सकेगा.
  • इसी वर्ष 31 मार्च को चीन ने अजहर को आतंकवादी घोषित कराने के कदम पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें: हाफिज सईद चला रहा है पाकिस्तान- तारिक फ़तेह

कौन है मसूद अजहर-

  • जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने इस साल पठानकोट में सेना के एयरबेस पर हमला कराया था.
  • उरी हमले में भी मसूद का हाथ माना जा रहा है.
  • इससे पहले संसद हमले में भी मसूद का हाथ रहा है.
  • 1999 में जिस विमान को आतंकियों ने हाईजैक किया था उसी के बदले में मसूद को छोड़ा गया था.

यह भी पढ़ें: राफेल फाइटर को पाक-चीन बॉर्डर पर किया जायेगा तैनात!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें