चीन की राजधानी बीजिंग में ब्रिक्स सुरक्षा बैठक शुरू हो गई है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस मौके पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आयोजित बैठक में जिन ‘महत्वपूर्ण’ मुद्दों पर चर्चा होगी और उसके जो परिणाम निकलेंगे, उसका असर सितंबर में होने वाले मुख्य सम्मेलन पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें… सिक्किम तनाव के बीच NSA डोभाल लेंगे ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा!

शिखर सम्मेलन पर पड़ेगा इस बैठक का असर :

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दो दिवसीय सुरक्षा बैठक में हिस्सा लिये।
  • इस मौके पर सुरक्षा मुद्दों पर उच्च प्रतिनिधियों की 7वीं ब्रिक्स बैठक में बड़ी बातें कही है।
  • उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि हम उन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, जिनका असर अगले शिखर सम्मेलन पर पड़ेगा।
  • आगे उन्होंने कहा आज की बैठक के परिणाम सितंबर में जियामेन में होने वाली ब्रिक्स शिखर बैठकों में योगदान करेंगे।

यह भी पढ़ें… NSA अजीत डोभाल सुलझाएंगे डोकलाम विवाद!

जियामेन में आयोजित होगी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन :

  • तीन दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन जियामेन में तीन सितंबर को आयोजित होगी।
  • डोकलाम में भारत तथा चीन के बीच गतिरोध से पांच देशों के शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय तनाव की चिंता बढ़ गई है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मुलाकात की संभावना है।

यह भी पढ़ें… कंधार हाइजैक में पाक ISI का हाथ था-अजीत डोभाल

एनएसए डोभाल ने चीन से की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा :

  • डोभाल ने चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जीची से मुलाकात की।
  • उन्होंने दोनों देशों के बीच की ‘प्रमुख समस्याओं’ पर चर्चा की।
  • डोभाल ने कहा कि ब्रिक्स को आतंकवाद के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के रणनीतिक मुद्दों का मुकाबला करने में नेतृत्व दिखाने की जरूरत है।
  • कहा यह स्वाभाविक है कि हम सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक ब्रिक्स मंच आयोजित करें।
  • जिसका वैश्विक शांति और स्थिरता में प्रभाव पड़ता हो।

यह भी पढ़ें… वीडियो: तो ऐसे रहते थे अजित डोभाल पाकिस्तान में!

चीन द्वारा सड़क निर्माण पर रोक लगाया था भारत :

  • गौरतलब है कि भारतीय सेना ने जून में चीनी सैनिकों द्वारा इस इलाके में सड़क निर्माण पर रोक लगा दी थी।
  • जिसके कारण दोनों देशों के सैनिकों के बीच ठन गई थी।
  • डोकलाम में दोनों देशों के सैनिकों के बीच गतिरोध का यह दूसरा महीना है।

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी और NSA अजीत डोभाल के बीच इस मुद्दे पर हुई लम्बी बैठक !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें