Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

गैंगस्टर छोटा राजन को किसने दी जान से मारने की धमकी

Chhota Rajan

अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन को जान से मारने की धमकी मिली है। अक्टूबर 2015 से हाई सिक्योरिटी जेल तिहाड़ में बंद छोटा राजन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली द्वीप से गिरफ्तार कर भारत लाया गया और उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक, तिहाड़ जेल के लैंडलाइन नंबर पर फोन करके छोटा राजन को जान से मारने की धमकी दी गयी और जेल में नियुक्त अधिकारी सुनील गुप्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए दी गई। इस धमकी के बाद से जेल में छोटा राजन की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

जेल अधिकारियों के मुताबिक जान से मारने की धमकी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील की ओर से दी गई है। मुंबई बम धमाकों सहित कई मामलों में वांछित और भारत से भाग चुके डॉन दाउद इब्राहिम का नजदीकी छोटा शकील लंबे समय से छोटा राजन की जान के पीछे पड़ा है और छोटा राजन को जान से मारना चाहता है।

छोटा शकील ने कॉल करके भी धमकी देते हुए कहा कि कबतक बचाओगे (****) को, मैं उसे नहीं छोडूंगा। जेल अधिकारी गुप्ता ने बताया कि उनके मोबाइल पर 971504265138 नंबर से मेसेज आया था जिसमें लिखा था, ‘द एंड’ ऑफ छोटा राजन वेरी सून’

 

 

Related posts

‘मेरे जामिया जाने से किसे और क्यों दिक्कत हो रही है’-शाजिया इल्मी!

Deepti Chaurasia
8 years ago

आबू-धाबी के युवराज आज से भारत दौरे पर, गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि!

Vasundhra
8 years ago

भारत-बांग्लादेश टेस्ट: करुण नायर की जगह अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version