दिल्ली, 10 मार्च- प्रधानमन्त्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और किरन रिजिजू ने आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के  राईज़िंग डे पर बधाई दी है .श्री सिंह ने एक ट्वीट में कहा, “सीआईएसएफ के सभी जवानों को उनके रिज़िंग डे पर शुभकामनाएं.

भारत की प्रमुख इकाइयों और प्रतिष्ठानों को नए आयाम

 

  • प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा सीआईएसएफ एक गतिशील बल है.
  • पूरे भारत में प्रमुख इकाइयों और प्रतिष्ठानों को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
  • वहीँ राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा सीआईएसएफ एक बहुआयामी सुरक्षा बल है
  • जो क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रही है.
  • ” उन्होंने आगे कहा, “सीआईएसएफ ने हमारे नागरिकों और प्रतिष्ठानों को
  • सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
  • मैं देश की सेवा करते हुए सीआईएसएफ द्वारा बलिदानों को सलाम करता हूं”
  • आज 48वीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के रिज़िंग डे के मौके पर
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की परेड पेश हुई.
  • इस मौके पर कई अन्य कार्यक्रमों का भाई आयोजन हुआ.

सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) 1969 से अस्तित्व में

  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को एकीकृत सुरक्षा प्रदान करने के लिए
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) 1969 में अस्तित्व में आया और
  • वर्तमान में लगभग 1.4 लाख कर्मियों की ताकत है.
  • बल परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो जैसे
  • महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें