दुनिया के 30 सर्वाधिक गतिशील स्थानों में 6 भारतीय शहरों को जगह मिली है. इसमें बेंगलुरू पहले पायदान पर है.

6 भारतीय शहरों को मिली जगह-

  • आईटी सिटी के नाम से दुनियाभर में मशहूर बेंगलुरू दुनिया के 30 सर्वाधिक गतिशील स्थानों शुमार है.
  • जेएलएल के चौथे सालाना ‘सिटी मोमेंटम इंडेक्स’ में दुनिया के तेजी से बदलते शहरों की सूची जारी की.
  • इन शहरों में प्रौद्योगिकी बदलाव को आत्मसात करने, आबादी में तीव्र वृद्धि को सँभालने तथा वैश्विक संपर्क को मजबूत करने की क्षमता है.
  • इसमें भारत, चीन और वियतनाम के साथ अमेरिका के कई शहर शामिल है.
  • सूची में शामिल अन्य भारतीय शहर हैदराबाद (5वें), पुणे(13वें), चेन्नई(18वें) हैं.
  • तेजी से बदलते शीर्ष 30 शहरों में एशिया प्रशांत देशों के आधे शहर में बेंगलुरू, हो ची मिन्ह सिटी, सिलिकन वैली, शंघाई, हैदराबाद, लंदन, आस्टिन, हनोई, बोस्टन और नैरोबी हैं.
  • सूची तैयार करते समय 134 शहरों का आकलन किया गया.
  • इसमें शहर के जीडीपी में हाल में तथा अनुमानित बदलाव, आबादी शिक्षा, नवप्रवर्तन, पर्यावरण कंपनी मुख्यालय की मौजूदगी, वाणिज्यिक रीयल एस्टे निर्माण तथा किराया जैसे 42 चरों का उपयोग किया गया.

यह भी पढ़ें: बढ़ाई जा सकती है जियो फ्री डाटा और वॉयस कॉलिंग की सेवा

यह भी पढ़ें: 30,000 रुपये तक के लेन-देन पर पैन कार्ड हो सकता है अनिवार्य!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें