जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से अशांति का माहौल बना हुआ है. जिसके मद्देनज़र आज घाटी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं. बता दें कि आज उन्होंने पीएम मोदी से भेंट की है साथ ही घाटी में फैली हिंसा व अशांति की स्थिति से अवगत कराया है. जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की है, साथ ही उन्हें भी घाटी कि स्थिति से अवगत कराया है.

बातचीत होना है आवश्यक :

  • घाटी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा पीएम मोदी के साथ आज राजधानी दिल्ली में बैठक की गयी है.
  • बता दें कि इस बैठक में उन्होंने पीएम मोदी को घाटी में फैली अशांति व अन्य स्थितियों स्वे अवगत कराया है.
  • यही नहीं बीते दिनों घाटी में हुए उपचुनावों के अंतर्गत मतदान में आई कमी से भी पीएम मोदी को अवगत कराया गया है.
  • जिसके बाद पीएम मोदी द्वारा इस मुद्दे पर कहा गया है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपयी के दिखाए मार्ग पर चलेंगे.
  • साथ ही कहा है कि वे घाटी में सामंजस्य का रास्ता अपना चाहते हैं और टकराव से दूर रहना चाहते हैं.
  • जिसके बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि जहाँ वाजपायी जी छोड़ गए थे.
  • मौजूदा हालातों में वही से एक बार फिर शुरुआत करनी होगी तब जाकर घाटी में शान्ति बसर कर सकेगी.
  • इसके अलावा पीएम मोदी के बैठक के दौरान सिन्धु नदी समझौते पर भी चर्चा हुई है.
  • यही नही घाटी में पत्थरबाजी करने वाले युवाओं को लेकर भी चर्चा की गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें