केरल के कोचीन में बीते एक लंबे समय से मेट्रो रेल के निर्माण का काम चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है. जिसके बाद अब आगामी अगस्त से यात्री सि रेल में अपनी यात्रा कर सकेंगे. आपको बता दें कि इस मेट्रो सेवा के उद्घाटन लिए आज पीएम केरल पहुंचेंगे. बता दें कि इस मेट्रो सेवा की ख़ास बात यह है कि यह एक मल्टीलेवल सेवा है.

केरल के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा कार्यक्रम :

  • कोचीन की जनता के लिए आज एक बड़ा दिन है क्योकि आज उन्हें एक नयी सेवा मिलने वाली है.
  • बता दें कि आज केरल के कोचीन में मेट्रो सेवा का काम पूरा हो चुका है.
  • जिसके बाद आज इस सेवा के लिए पीएम मोदी खुद कोचीन पहुंचेंगे.
  • साथ ही आज इस सेवा को जनता के लिए शुरू करने के पहले चरण को पूरा करेंगे.
  • आपको बता दें कि यह सेवा आगामी अगस्त माह से शुरू होगी.
  • बताया जा रहा है कि इस उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में रखा गया है.
  • जिसके बाद आज पीएम मोदी खुद यहाँ पहुँच इस सेवा की शुरुआत करेंगे.
  • बता दें कि यह सेवा देश की पहली मल्टीलेवेल मेट्रो सेवा होने वाली है.
  • इस उद्घाटन के फ़ौरन बाद पीएम मोदी इस मेट्रो में बैठेंगे.
  • साथ ही पालेरिवट्टोम से पथदिप्पलम तक इस मेट्रो में सफ़र भी करेंगे.
  • आपको बता दें कि यह देश की पहली मल्तीलेवेल मेट्रो सेवा होगी.
  • इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू समेत कई अनु दिग्गज भी मौजूद होंगे.
  • इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पतंजलि के योगा कैंप में पहुंचेंगे.
  • यहाँ परे वे एक किताब का विमोचन करेंगे जो योग से जुड़ी हुई है.
  • इन सभी कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी केरल के मुख्यमंत्री विजयन से मुलाक़ात करेंगे.
  • साथ ही इस दौरान केरल के सभी कैबिनेट मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे.
  • आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा भी केरल का दौरा किया गया था.
  • जिसके बाद अब वे अपने मुंबई के दौरे पर हैं और वहां बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : 17 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें