सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इण्डिया SEBI ने हाल ही में ब्रोकर्स की फीस में कटौती का एलान किया था.कटौती प्रतिशत पचीस फीसदी रखा गया था.इसी एलान के मद्देनजर म्यूच्यूअल फण्ड ने विज्ञापन के लिए नए कोड जारी कर दिए हैं.साथ ही कई नियमों में  बदलाव किये है.

सेलेब्रिटी जगत के लिए एक अहम खबर

सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इण्डिया SEBI द्वारा नए नियम जारी होती ही सेलेब्रिटी जगत के लिए एक अहम खबर है. म्युचुअल फंड के विज्ञापन में सेलेब्रिटी को  साइन करने से पहले कम्पनी को सेबी( SEBI) से मंज़ूरी लेनी होगी.इन नियमों का पालन सख्ती से करना होगा वरना SEBI द्वारा कड़े कदम उठाये जायेंगें.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें