गुजरात चुनाव के पहले चरण के बाद रोहन गुप्ता जो कि कांग्रेस नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर AICC और चेयरमैन GPCC IT Cell हैं, एक ट्वीट के जरिये सर्वे का हवाला देते हुए कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिखाया था. जबकि इस ट्वीट को लेकर बीजेपी ने हमला बोला और बीजेपी प्रवक्ता सुरेश नकुआ ने इसपर आपत्ति जताते हुए इसे फेक बताया था. इस सर्वे की पड़ताल के दौरान जो सच सामने आये उससे ये सर्वे फेक नजर आता है. इस सर्वे से जुड़े तमाम बातों पर पड़ताल करने का कारण ये था कि इसका नाम Today’s Chanakya से मिलता था और एक प्रकार से भ्रम की स्थिति बन गई थी. 


जबकि chanakyaindia.in पर ओपन पोल चल रहा है और उसमें कोई आंकड़ा नहीं मौजूद था.ये भी ये दावा किया गया कि कांग्रेस को बीजेपी पर बढ़त मिल रही है. इसको लेकर पड़ताल के दौरान ये मालूम हुआ कि chanakyaindia.in गुजरात कांग्रेस की ऑफिसियल वेबसाइट से एसोसिएटेड है और gujaratcongress.in को [email protected] नामक ईमेल-आईडी से रजिस्टर किया गया है.इसपर बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश नकुआ ने हमला भी बोला था.


 जबकि इसके ओनर या रजिस्टर करने वाले वही रोहन गुप्ता हैं जिन्होंने ट्वीट के जरिये सर्वे में बीजेपी पर कांग्रेस को मिल रही भारी बढ़त का सर्वे दिखाया है. वहीँ कांग्रेस ने GujaratCongress.org को ऑफिसियल वेबसाइट बताया जबकि ये gujaratcongress.in पर re-direct है. इस प्रकार का खुलासा होने के बाद सुरेश नकुआ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जनताको गुमराह करने के लिए फेक सर्वे का सहारा ले रही है और गलत इनफार्मेशन दे रही है. 


Unisafe.in भी ईमेल आईडी [email protected] से रजिस्टर की गई है और कंपनी का नाम UNISAFE INSURANCE BROKERS PRIVATE LIMITED है जबकि इसके डायरेक्टर का नाम रोहन राजकुमार गुप्ता बताया जा रहा है जो COMET COMMUNICATIONS PRIVATE LIMITED, COMET GLOBAL PRIVATE LIMITED और COMET PERFORMANCE CHEMICALS PRIVATE LIMITED के भी डायरेक्टर हैं. जबकि ये रोहन गुप्ता कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और Unsafe.in के भी डायरेक्टर हैं.


वहीँ अब सवाल ये भी है कि इस प्रकार सर्वे के जरिये क्यों कांग्रेस क्या करने जा रही है जबकि ये सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन भी है क्योंकि EC के निर्देशों के अनुसार चुनाव के दौरान 9 तारीख से लेकर 14 दिसम्बर शाम 5:30 तक कोई सर्वे नहीं किया जा सकता है. 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें