राष्ट्रपति चुनाव 2017 को लेकर पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान सामने आया है. सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव विचाराधाराओं और सिद्धान्तों की लड़ाई है. साथ ही कहा कि विपक्ष इसे लड़ाई को लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

राष्ट्रपति चुनाव पर सोनिया गांधी का बयान-

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव को सिद्धांतों और विचारधाराओं की लड़ाई करार दिया है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष इसे लड़ने के लिए तैयार है।
  • बुधवार को यूपीए राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
  • इस दौरान सोनिया गांधी के साथ 17 विपक्षी दल के नेता भी मौजूद थे।
  • नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि यह सत्य की लड़ाई है।

विपक्षी दलों की विचारधारा एक समान-

  • विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा था कि विपक्षी दलों की एकता एक समान विचारधारा पर आधारित है.
  • मीरा कुमार ने कहा था कि जाति को गठरी में बांधकर बहुत नीचे जमीन में दफन कर देना चाहिए.
  • इस दौरान मीरा कुमार ने कहा, ‘विपक्ष की एकता, जाति व्यवस्था का विरोध, प्रेस की स्वतंत्रता आदि मूल्य मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं, मैं इसे ही लेकर चलूंगी.’

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में MP और MLA मन की आवाज सुनकर वोट दें- मीरा कुमार!

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में ‘आप’ के पास कितने वोट?

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें