Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

अब कांग्रेस पार्टी ने पीएम की जन्मतिथि को लेकर उठाये यह सवाल

pm narendra modi

भारतीय जनता पार्टी के नायक और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की प्रतिभा और योग्‍यता पर विपक्षियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार सवाल उठाया जा रहा है। पीएम की शैक्षिक योग्‍यता को लेकर सवाल उठाने के बाद अब विपक्षी दल के नेता उनकी जन्‍मतिथि को लेकर सवाल उठा रहें हैं।

कांग्रेस पार्टी के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने पीएम की जन्‍मतिथि को लेकर तमाम सवाल उठाये हैं। गोहिल के अनुसार पीएम ने 12वी में एम एन कालेज में दाखिला लिया था। इस कालेंज में दर्ज रिकार्ड के अनुसार उनका जन्‍म 29 अगस्‍त 1949 को हुआ था। अपनी जन्‍मतिथि को लेकर उन्‍होंने चुनावी हलफनामे में कुछ नही बताया लेकिन जो जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्‍ध है उसे अनुसार उनकी जन्‍मतिथि 17 सिंतबर 1950 है।

काग्रेस पार्टी के इस वरिष्‍ट नेता ने उस स्‍कूल की प्रति भी दिखाई जिसमें प्रधानमंत्री का नाम नरेन्‍द्र कुमार दामोदर मोदी लिखा हुआ है। उन्‍होंने पीएम पर अपनी असली जन्‍मतिथि छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश यह जानना चाहता है कि इन अलग अगल जन्‍मतिथियों के पीछे क्‍या वजह है। प्रधानमंत्री को यह साफ करना पड़ेगा कि उनकी असली जन्‍मतिथि क्‍या है

Related posts

पुराने 500 के नोट चलाने में आज से ये हुए बदलाव !

Mohammad Zahid
8 years ago

बिहार विधानसभा में गूंजा सृजन घोटाला!

Deepti Chaurasia
8 years ago

धूमल या नड्डा नहीं, ये हो सकते हैं हिमाचल प्रदेश के नये CM

Shashank Saini
7 years ago
Exit mobile version