मध्यप्रदेश की चित्रकूट सीट पर उपचुनाव संपन्न हो गए. कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी जिसको लेकर मतदान हुआ था. चुनाव परिणाम आज घोषित किये गए जिसमें कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखते हुए बीजेपी को करारी मात देकर इस सीट पर कब्ज़ा बरक़रार रखा. 

कांग्रेस की जीत से कार्यकताओं में ख़ुशी:

  • नीलांशु चतुर्वेदी ने बीजेपी के उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को हराया.
  • नीलांशु चतुर्वेदी ने शंकर दयाल त्रिपाठी 14135 मतों से हराकर सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी.
  • ये सीट पहले भी कांग्रेस के पास ही थी.
  • मध्यप्रदेश चुनाव से पहले मिली इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी.
  • उनका कहना है कि लोग भाजपा की सरकार से परेशान हो चुके हैं.
  • प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं और चित्रकूट के लोगों ने इसकी शुरुआत की है.
  • वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिये परिणामों को लेकर अपनी बात कही.
  • उन्होंने कहा कि चित्रकूट उपचुनाव में जनता के निर्णय को शिरोधार्य करता हूँ.
  • जनमत ही लोकतंत्र का असली आधार है.
  • जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूँ.
  • चित्रकूट के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होगी.
  • प्रदेश के कोने-कोने का विकास ही मेरा परम ध्येय है.
  • वहीं बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलना भी शुरू कर दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें