भारतीय परंपरा के अनुसार साज सज्जा महिलाओ और पुरुषत्व पुरुषों का गहना होता है। ऐसे में सजने संवरने में महिलाएं ही हमेशा आगे रही हैं। लेकिन अब इस परंपरा को तोड़ते हुए पुरुषों में भी खुद को खूबसूरत दिखने की चाहत ने जन्म लिया है। यही वजह है कि अब पुरुष बेहतरीन कपड़ों और जूतों के साथ ही बेहतरीन ब्रांडेड कास्मेटिक का भी प्रयोग कर रहे हैं। वही शाहरुख खान और जॉन अब्राहम आलोचनाओं के बावजूद लगातार गोरेपन की क्रीम का विज्ञापन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :टमाटर के बढ़े भाव, हुई सुरक्षाकर्मियों की तैनाती!

अब बेसिक जरुरतों से आगे बढ़े पुरुष

  • भारतीय पुरुषों में सुंदर दिखने की चाहत बढ़ती जा रही है।
  • यही कारण है कि वे अब विभिन्न स्किनकेयर उत्पादों का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • और यही वजह है की इन उत्पादों के बाजार को बड़ा बढ़ावा मिल रहा है।
  • द बॉडी शॉप के प्रमुख (प्रशिक्षण) शिखी अग्रवाल का मानना है कि अब पुरुष बेसिक शेविंग क्रीम और शैम्पू से आगे बढ़ गए हैं।
  • वे हेयर केयर, दाढ़ी केयर, इत्र, एक्सेसरीज जैसे कई उत्पादों का खूब उपभोग कर रहे हैं।
  • उन्होंने बताया कि, “इधर कुछ सालों से पुरुषों ने भी खुद को निखारने का काम शुरू कर दिया है।
  • अब उन्हें पता है कि बेसिक स्किन केयर और मेकअप उनकी स्किन को स्वच्छ और तंदुरुस्त रखने के लिए बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें :हर राज्य के पास हो अपना झंडा

बढ़ रहा कॉस्मेटिक का बाजार

  • कार्यस्थल के कारण भी वे दूसरे से अधिक आर्कषक और सुंदर दिखने के लिए प्रेरित हुए हैं।
  • साल 2016 की एसोचैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सौंदर्य उत्पाद का बाजार 6.5 अरब डॉलर का है।
  • जो मध्य वर्ग की बढ़ती आय से साल 2025 तक 20 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
  • रिपोर्ट में है कि सौंदर्य के प्रति जागरूकता से पिछले पांच सालों में इसका बाजार 42 फीसदी से अधिक बढ़ा है।
  • दिलचस्प है कि कुछ सौंदर्य उत्पादों के विज्ञापन में अब महिलाओं की जगह पुरुष नजर आने लगे हैं।
  • मेबेलाइन के बिग शॉट मस्कारा के विज्ञापन में एक पुरुष आंखों का मेकअप किए नजर आता है।

ये भी पढ़ें :रेलवे पार्सल सेवा में करे सुधार- CAG!

  • मॉडल्स के अलावा पुरुष गायकों, जैसे इंग्लिश-आइरिश पॉप बैंड वन डायरेक्शन ने भी सौंदर्य उद्योग में कदम रखा।
  • और मेकअप के कई उत्पाद लांच किए हैं।
  • इसी तरह से ग्रैमी अवार्ड विजेता जस्टिन बीबर ने निकोल बाई ओपीएल नाम से नेल पॉलिश के कलेक्शन का अपना ब्रांड लांच किया है।
  • बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी पुरुषों में सौंदर्य के प्रति जागरूकता लाने में बड़ा योगदान दे रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें