भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान C-130J ‘सुपर हर्क्युलीज’ के हादसे का शिकार हुआ था.घटना चीन के पास स्थित लद्दाख इलाके की है.लैंडिंग केर वक़्त विमान एक खम्बे से टकरा गया.वायुसेना द्वारा इस घटना की कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी की जायेगी.

कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश

  • यह हादसा गत वर्ष 13 दिसंबर का है.थॉयस एयरफील्ड लद्दाख के पास यह हादसा हुआ था.
  • ग्रुप कैप्टन जसवीन सिंह अपने को-पायलट के साथ इस विमान पर सवार थे.
  • C-130J ‘सुपर हर्क्युलीज विमान लैंडिंग के वक्त एक खम्बे से टकरा गया.
  • टकराने के बाद विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
  • विमान को लैंडिंग के बाद उसके गत स्थान पहुंचाया जा रहा था.
  • वेल्ड वाइपर्स का कमांडिंग अफसर इस विमान को उड़ा रहा था.

    वेल्ड वाइपर्स प्रतिष्ठित टुकड़ियों में से एक है

  • अगर पिछले कुछ समय पर ध्यान दिया जाए तो कई ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं.
  • इस हादसे से एयरफोर्स को भारी नुकसान पहुंचा था.
  • भारत ने अमेरिका से 6 मालवाहक हर्क्युलीज विमान खरीदे थे.
  • जिसमें से चार विमान ही बचे हैं.
  • इससे पहले साल 2014 में एक विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
  • इस हादसे में वायु सेना के पांच जवान शहीद हुए थे.
  • मध्य प्रदेश के निकट ग्वालियर में यह हादसा हुआ था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें