[nextpage title=”snake catcher releases hundreds of snakes” ]

अक्सर ही साँपों को देखकर हमारी घिघ्घी बंधनी शुरू हो जाती हैं और जब बात एकसाथ 250 से ज्यादा साँपों की हो, तो शायद ही आप ऐसे किसी वाकये से रूबरू होना चाहेंगे। लेकिन मध्यप्रदेश के रहने वाले सर्प विशेषज्ञ सलीम खान साँपों के प्रति जिस तरह का लगाव रखते हैं उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। भोपाल में घरों में पकड़े गए या सपेरों से छुड़ाए गए साँपों को जंगल में छोड़ने का काम सलीम के कन्धों पर है, जिसे वह पिछले कई सालों से बखूबी निभा रहे हैं। ट्रेंड हो रहे इस वीडियो में सलीम 285 जहरीले साँपों को अपने हाथों से जंगल में छोड़ रहे हैं।

अगले पेज पर देखिये वीडियो….

[/nextpage]

[nextpage title=”snake catcher releases hundreds of snakes !!” ]

https://www.youtube.com/watch?v=04fe6ht4Po8

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पकडे गए साँपों को सर्प विशेषज्ञ सलीम खान सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक-दूसरे से लिपटे हुए सांपो को सलीम जिस तरह से अपने हाथों से अलग करके जगलों में भेज रहे हैं, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो में कोबरा और वाईपर जैसे 250 से ज्यादा जहरीले साँपों को जंगलों में छोड़ा जा रहा है। सलीम पिछले करीब 30 सालों से इन जहरीले साँपों को जंगल में छोड़ने का काम रहे हैं। सलीम हर महीने करीब 100-200 साँपों को इसी तरह से जंगलों में छोड़ते हैं, जिसकी वजह से उन्हें आसपास के इलाकों में सलीम सांप वाले के नाम से जाना जाता है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें