Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में 8 जवान शहीद, 22 घायल, 2 आतंकी ढेर!

जम्मू कश्मीर के पंपोर शहर में शनिवार शाम घात लगाए आतंकियों ने पंपोर शहर से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले पर अचानक हमला बोल दिया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस आतंकी हमले में आठ जवान शहीद हुए है। वहीं, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया। इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लश्कर प्रमुख ने बयान दिया है कि भारतीय सुरक्षा बलों पर कश्मीर की आजादी तक हमले होते रहेंगे।

इस हमले में शहीद हुए आठ जवानों के नाम:
1. SI/MT वीके चंद्रन
2. SI/T संजय कुमार
3. HC/GD वीर सिंह
4. HC/Dvr जगतार सिंह
5. Ct/GD सतीश
6. Ct/GD कैलाश कुमार यादव
7. Ct/GD संतोष साहू
8. Ct/कुक राजेश

jammu

हमले में सेना के 22 जवान जख्मीः

अवंतीपुरा से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की एक बस भी इस काफिले में शामिल थी। आतंकवादियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गये तथा 22 अन्य घायल हो गये। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद घटनास्थल पर एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया गया।  सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कहा कि मारे गये दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी है।

वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आतंकी हमले को लेकर CRPF के DG दुर्गा प्रसाद से जानकारी ली, और आज डीजी पंपोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं।

दो आतंकियों हुए फरारः
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि ये घटना तब हुई, जब जवान फायरिंग रेंज से वापस लौट रहे थे। रिजिजू के मुताबिक ऑल्टो में सवार दो आतंकियों के भागे जाने की भी खबर है। वहीं उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उरी के लाचीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

 

Related posts

मोदी के जापान दौरे से पाकिस्तान और चीन को लग सकता है बड़ा झटका !

Mohammad Zahid
8 years ago

सात फुट गहरे नाले में गिरी भाजपा सांसद!

Rupesh Rawat
9 years ago

मनमोहन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस का जम्मू दौरा

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version