प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर से अचानक 500-1000 रूपये के नोट बंद करने के ऐलान के बाद  लोगों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को किसी तरफ की असुविधा न हो इस के लिए पीएम ने पुराने नोटों को कुछ स्थानों पर चलने की अनुमति दी थी । प्रधानमंत्री ने पहले ये छूट 11 नवंबर दी थी जिसे बाद में 14 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था । लेकिन लोगों कि समस्या को देखते हुए अब ये छूट बढ़ा कर 24 नवंबर तक कर दी गई है।

24 नवंबर तक इन स्थानों प इस्तेमाल कर सकते हैं पुराने नोट

  • नोट बंदी के बाद लोगों की समस्या को देखते हुए पुराने नोट को इस्तेमाल करने की कुछ स्थानों पर हूट दी गई है।
  • पहले ये छूट 11 से 14 तक बढाई गई थी ले अब इस छूट का इस्तेमाल 24 नवंबर तक किया जा सकता है।
  • बता दें कि 500-1000 रुपये के पुराने नोट आप अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों , एयरलाइंस,
  • पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशनों , मेडिकल स्टोर्स, पानी एवं बिजली के बिल भरने ,
  • डेयरी से दूध खरीदने में और शवदाह गृह में कर सकते हैं ।

बैंकों से निकाले जाने वाली धनराशी की सीमा बढ़ी

  • बैंकों से निकाली जाने वाली धन राशि की सीमा में और इजाफा कर दिया गया है।
  • एटीएम से कैश निकालने की लिमिट को 2500 कर दिया गया है।
  • पहले आप बैंक से 4000 रूपये निकाल सकते थे।
  • जिसे अब बढ़ा कर 4500 रूपये कर दिया गया है।
  • यही नही चेक द्वारा निकाली जाने वाली धनराशी जो सप्ताह में 10 हज़ार थी इसे भी बढ़ा दिया गया है।
  • अब चेक द्वारा आप सप्ताह में एक बार 24 हज़ार रूपये तक निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें :गोवा में पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गाँधी ने ली चुटकी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें